Forest Ecology & Climate Change Division

परिचय

वन पारिस्थिकी एवं भूमि प्रबंधन प्रभाग ने विगत वर्षों में पूर्वी क्षेत्र में पारिस्थितिकी बहाली और खनन क्षेत्रों और अन्य स्ट्रेस क्षेत्र के पुनर्वास बहुत से कार्य किये हैं. प्रभाग ने विशेष कर खदानों से निकला हुआ अधिभारित कूड़ों का ढेर, बंजर भूमि और लवण प्रभावित व जलभरावयुक्त भू-स्थलो के पुर्नस्थापन क्षेत्र में शोध परियोजना और प्रशिक्षण के माध्यम से कार्य किया है ।

प्रभाग का अनुसंधान अधिदेश:

  • जैव विविधता का आकलन एवं संरक्षण
  • पारिस्थितिकी बहाली और खनन क्षेत्रों और अन्य स्ट्रेस क्षेत्र के पुनर्वास
  • पारिस्थितिकी तंत्र की उत्पादकता के लिए मृदा-वनस्पति आपसी संबंध
  • मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार के लिए कचरे के पुनर्चक्रण
  • वानिकी में पोषक तत्व उपयोग के अनुकूलन प्रभाव
  • प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के लिए पारंपरिक ज्ञान का दस्तावेजीकरण

विभागीय टीम

डॉ.शरद तिवारी, वैज्ञानिक-जी

श्री अंशुमान दास, वैज्ञानिक-सी

डॉ. बबली सिंह, वैज्ञानिक-बी

डॉ. शंभू नाथ मिश्रा, मुख्य तकनीकी अधिकारी

श्री राजीव रंजन, तकनीकी अधिकारी

श्री सतीश कुमार, तकनीकी अधिकारी

श्री राकेश कुमार, तकनीकी अधिकारी

श्री उमेश यादव, वरिष्ठ तकनीशियन

श्री जीतू तिर्की, तकनीकी सहायक

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:

डॉ.शरद तिवारी, वैज्ञानिक-जी
प्रभाग प्रमुख
वन पारिस्थिकी एवं भूमि प्रबंधन प्रभाग
वन उत्पादकता संसथान,
NH २३, लालगुत्वा, रांची, झारखंड ८३५३०३.
फोन: 0651-2526143