वन कार्यकी एवं आणविक जीव विज्ञान प्रभाग

वन कार्यकी एवं आणविक जीव विज्ञान प्रभाग में परंपरागत वन वृक्षों के संवर्धन एवं वृद्धि के लिए लगातार कार्य चल रहा है. इस प्रभाग में आणविक जीव विज्ञान तथा जैवरासायनिक दो प्रयोगशालाएं, औस उपवन, अग्रणी उद्यान, आधुनिक पौधशाला जिसमे धुंध कक्ष, हरित जालीगृह की व्यवस्था अवस्थित है. अग्रणी उद्यान में विभिन्न प्रजाति की संकटग्रस्त वृक्षों का संग्रह भी किया गया है. वहीँ औस उपवन में बांस के अतिरिक्त लगभग 200 औषधीय प्रजातियाँ तथा सुगन्धित पौधों का भी संग्रह है. प्रभाग में हर वर्ष अनेक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

विभाग का अनुदेश है:

  • विविध पर्यावरण परिदृश्य में जेनोटाईपस्/ संख्या के भौतिक एवं जैवरासायनिक जाँच में उपयुक्तता एवं चयन.
  • जातीय एवं अंतर जातीय आणविक विविधता में पारंपरिक एवं. व्यावसायिक महत्व की प्रजाति
  • व्यावसायिक महत्व के लक्षणों का मार्कर असिस्टेंट में संघ मानचित्रण.
  • अपस्थानिक जड़ों के भौतिक एवं आणविक क्रिया विधि का अनुसन्धान.

वर्तमान में परिचालित शोध परियोजना:

  • Single Nucleotide Polymorphism (SNP) marker discovery to resolve Bambusa tulda-longispiculata – nutans-teres complex in bamboo taxonomy. – PI- Dr. Sanjay Singh, Scientist-F, 4 yrs (2016-20)
  • Chemical and genetic diversity of Moringa oleifera for value addition in eastern India as food supplement – PI- Dr. Sanjay Singh, Scientist-F, 3 yrs (2016-19)
  • Standardization of clonal propagation technique for mass multiplication and ex situ conservation of Feronia limonia – – PI- Sh. R. S. Prasad, RO – I, 3 yrs (January, 2017-2020)

विभागीय टीम

डॉ संजय सिंह, वैज्ञानिक एफ एंड हेड
श्री। आर एस प्रसाद, आरओ-आई
श्री। सूरज कुमार, टीए-सी

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

डॉ संजय सिंह, वैज्ञानिक एफ एंड हेड,
वन उत्पादकता संस्थान
राष्ट्रीय राजमार्ग 23, गुमला रोड, लाल्गुटावा,
रांची-835303। (झारखंड)
ईमेल: sanjaysingh@icfre.org
फोन: 0651-2484029, 0651-2526148